13 भू स्वामी-तीन ग्राम पंचायतों पर 306 करोड़ जुर्माना, क्रोमियम डंप के मामले में एनजीटी की कार्रवाई

कानपुर देहात के रनियां के खानचंद्रपुर में क्रोमियम डंप करने के मामले में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) ने 13 भू स्वामी और तीन ग्राम पंचायतों पर 306 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने इनकी जमीन पर फैक्टरियों के क्रोमियम डंप करने का विरोध न करने पर इन्हें भी प्रदूषण फैलाने का जिम्मेदार माना है।


इससे पहले एनजीटी छह फैक्टरियों पर 280 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा चुका है। हालांकि इन फैक्टरियों से अभी तक वसूली नहीं हो सकी है। खानचंदपुर में क्रोमियम डंप होने से रनियां व आसपास के गांवों का भूगर्भ जल प्रदूषित हो गया है। हैंडपंपों और ट्यूबवेलों से पीला पानी निकल रहा है। इसके इस्तेमाल से लोग बीमार और फसलें खराब हो रही हैं।
कई दशक से चल रहे इस मामले में एनजीटी ने प्रदूषित कचरा हटवाने और भूगर्भ जल को ट्रीटमेंट करने के लिए 586 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया था। इस धनराशि की वसूली के लिए क्रोमियम डंप करने वाली छह इकाइयों पर 280 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया था। इसकी वसूली की कार्रवाई जिला प्रशासन के पास है।
प्रोजेक्ट की शेष लागत 306 करोड़ रुपये और वसूलने की तैयारी है। किशरवल, उमरन, प्रसिद्धपुर भांट ग्राम पंचायतों को 113 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस दिया गया है। उमरन गांव के 13 भू स्वामियों से 93 करोड़ वसूले जाएंगे। इन्हीं की जमीन पर क्रोमियम डंप किया गया था।


Popular posts
लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग तकनीक से लैस है एपल का आईपैड प्रो टैबलेट, किसी भी चीज को स्कैन कर सटीक डायमेंशन बताएगा, शुरुआती कीमत 72 हजार रु.
महामारी से लड़ने में रोबोट्स की मदद लेगा भारत, यह संक्रमितों तक खाना-दवा पहुंचाएंगे, टेम्परेचर और सैंपल लेने का काम भी करेंगे
Image
कोरोना के कारण टली वीवो V19 की लॉन्चिंग; अब 3 अप्रैल को भारत लॉन्च होगा, कुल 6 कैमरे मिलेंगे
Image
सस्ती सिगरेट खरीदने फ्रांस से पैदल स्पेन जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार, 11 हजार रुपए जुर्माना लगा; चेकपॉइंट पर कार रोके जाने के बाद पहाड़ी रास्ता चुना था
Image
10 दिन में खेल जगत में 5वीं मौत; स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो का निधन, 100 से ज्यादा मैच खेल चुके