लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग तकनीक से लैस है एपल का आईपैड प्रो टैबलेट, किसी भी चीज को स्कैन कर सटीक डायमेंशन बताएगा, शुरुआती कीमत 72 हजार रु.

टेक कंपनी एपल ने नया आईपैड प्रो लॉन्च किया। यह A12 बायोनिक चिप से लैस है, कंपनी का दावा है कि आईपैड प्रो, विंडोज के पीसी और लैपटॉप से कहीं ज्यादा पावरफुल है। इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है साथ ही यह एपल का पहला मोबाइल डिवाइस है जो लेज़र स्कैनिंग तकनीक लीडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग) से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह AR (ऑग्मेंटेड रियलिटी) ऐप की मदद करेगा। लीडार तकनीक से किसी भी ऑब्जेक्ट के शेप और साइज का पता लगाया जा सकता है। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण कंपनी ने लाइव इवेंट की बजाए प्रेस रिलीज के जरिए इसकी घोषणा की है।


मिलेगा 1TB तक का स्टोरेज
कंपनी का कहना है कि इसमें इस्तेमाल की गई लीडार टेक्नोलॉजी को मेज़रमेंट ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे किसी व्यक्ति की हाइट की सटीक और सही जानकारी ली जा सकती है। इस तकनीक से किसी ऑब्जेक्ट की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की भी सटीक जानकारी मापी जा सकती है। ये ग्राफिक्स और रियल वर्ल्ड व्यू के जरिए चीजों के डायमेंशन की गणना करता है। यह 11 इंच और 12.9 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत 71,900 रुपए से 1,03,900 रुपए तक है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसमें सबसे एडवांस्ड कैमरा है, जो अबतक किसी भी टैबलेट में नहीं मिला है। यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।


वैरिएंट वाइस कीमत

























आईपैड प्रोकीमत
11 इंच (वाई-फाई मॉडल)71,900 रुपए
11 इंच (वाई-फाई+सेलुलर मॉडल)85,900 रुपए
12 इंच (वाई-फाई मॉडल)89,900 रुपए
12 इंच (वाई-फाई+सेलुलर मॉडल)1,03,900 रुपए

इसमें प्रो कैमरा सिस्टम लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है, जिससे बेहतरीन फोटो और 4K वीडियो शूट किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है।


मैजिक की-बोर्ड की शुरुआती कीमत 27,900 रुपए


आईपैड प्रो के साथ कंपनी ने डिटेचेबल की-बोर्ड 'मैजिक की-बोर्ड' भी लॉन्च किया है। इसे आईपैड प्रो के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसकी बिक्री मई में शुरू होगी। इसके 11 इंच वर्जन की कीमत 27,900 हजार रुपए और 12.9 इंच वर्जन की कीमत 31,900 हजार रुपए है।


Popular posts
कोरोना के कारण टली वीवो V19 की लॉन्चिंग; अब 3 अप्रैल को भारत लॉन्च होगा, कुल 6 कैमरे मिलेंगे
Image
10 दिन में खेल जगत में 5वीं मौत; स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो का निधन, 100 से ज्यादा मैच खेल चुके
अब नहीं खरीद सकेंगे सुजुकी हायाबूसा और एनफील्ड के 500 सीसी मॉडल्स, BS6 आने के बाद इन 6 पॉपुलर टू-व्हीलर की बिक्री हुई बंद
Image
सस्ती सिगरेट खरीदने फ्रांस से पैदल स्पेन जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार, 11 हजार रुपए जुर्माना लगा; चेकपॉइंट पर कार रोके जाने के बाद पहाड़ी रास्ता चुना था
Image
अब तक 72 हजार मौतें: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती, 27 मार्च से संक्रमित बोरिस रविवार को अस्पताल ले जाए गए थे
Image